बूम बूम... बुमराह

Courtesy_Sportswiki
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। वाह वाह बुमराह... जबरदस्त! लगता है शरीर में नसें नहीं, स्टील के रोड पिरोये हैं जिस्म में। टी-20 मुकाबले में 6 गेंदों में 8 रन बचाने थे और कर दिखाया.. मात्र दो रन दिए और दो विकेट झटके। जब सब निराश लग रहे थे विकेट निकाले और भरोसा जगाया कि अब भी जीत मुमकिन है और आखिर में भारत ने 5 रनों से मैच जीत लिया। ये बुमराह का जीवट था जिन्होंने जानदार गेंदबाजी करते हुए अपने स्ट्रेंथ पर फोकस किया। विकेट लिए। डॉट्स निकाले और अंग्रेजों के जबड़े से मैच निकाल लिया। स्पेल के आखिरी तीन ओवर डालने वाले बुमराह ने 29 जनवरी की रात करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। ये ओवर क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेंगे। क्या कमाल हुआ आखिरी ओवर में। पहली गेंद पर विकेट लेकर बुमराह ने उम्मीद जगाई। सब सतर्क हो गए बाउंड्री बचाने को। अगली दो गेंदे डॉट्स, फिर विकेट। आखिरी दो गेंदों पर सात रन चाहिए थे। इधर, धोनी सक्रिय हुए फील्डिंग सजाने लगे। कोहली मशविरा कर रहे थे साथियों के साथ। ये दो खिलाड़ियों के बीच की समझदारी थी। सम्मान झलक रहा था, एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहने का भार प्रकट हो रहा था।  उधर, सबसे अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा बुमराह के पास पहुंचे। हौसला बढ़ाने, समझाने।आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन। अंतिम गेंद पर चाहिए थे 6 रन और बुमराह ने डॉट्स फेंक दी। गेंद सीधे धोनी के सामने टप्पा खाई और भारत मैच जीत गया। मोईन अली बल्ला लिए लौट आये..बुमराह ने अपने कमाल के प्रदर्शन से कप्तान कोहली के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी थी। मैन ऑफ द मैच बुमराह.. कोई शक नहीं था... अब बेंगलुरु में मिलेंगे... । 30 जनवरी 2017 को लिखी एक पोस्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Rahul Gandhi: Being Congress President in times of Modi

अमरूद की चटनी - Guava Chutney recipe - Amrood Ki Chutney