प्रिये, तुम अनन्त आकाश हो!

Pic: Google

मैं हर दिन
हर रात
हर पहर
हर पल
अपनी सैकड़ों फंतासियों में
हर पल पिरो रहा हूँ तुम्हें
मेरी सांस की हर माला 
तुम्हारे बदन की महक में लिपटी है.

मैंने इन सहस्त्रों सालों में
करोड़ों फूलों को स्पर्श किया है
लेकिन वो कोमलता भरी गर्माहट 
मुझे नहीं मिली मृदुल पंखुड़ियों में

मैं हजारों योनियों में जन्मा
सहस्त्रों वर्षों भटका तुम्हें पाने को
बगिया बगिया इस ब्रह्मांड में
ढूंढ़ते हुए तुम्हारा एक स्पर्श

मैंने करोड़ों आकाश गंगाओं को 
नंगी आंखों से निहारा
उनकी आंखों में झांक के देखा
लेकिन नहीं मिली वो हया
जो तुम्हारी आँखों में है
जिनकी क्षणिक बौछार भिगो देती है मुझे

तुम्हारा पका कत्थई जिस्म
छाया है मेरी आँखों पर 
अनन्त आकाश की तरह
मैं अपनी सीमित कल्पनाओं में 
तुम्हें उकेर रहा हूँ
अपनी अंगुलियों से रंग भर रहा हूँ
मन की कन्दराओं में बनी
तुम्हारी छाया भित्तियों में
पलकों पर, होंठो पर
ग्रीवा से उतर कर नाभि तक
नितम्बों से उठाकर
कूल्हों पर फैला दिया है 
धानी रंग
तुम्हारी पीठ पर फैला दी है
गुलाब की पंखुड़ियां 
ताकि
चांदनी का ताप भी न पड़े 
तुम पर...

तुम्हारी ग्रीवा पर
मेरे चुम्बन की थाप है
और पैरों में लगा है 
मेहंदी का रंग
जांघों पर बिखरे हैं
हरसिंगार ताजे ताजे
तुम बताओ
मैं अपने होंठ कहाँ रखूं
या तकता रहूं तुम्हें 
तन्हा ध्रुव तारे की तरह
आलिंगन की प्रतीक्षा में
 18 नवम्बर 2017

टिप्पणियाँ

  1. जी नमस्ते,
    आप की रचना को सोमवार 18 दिसम्बर 2017 को लिंक की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Rahul Gandhi: Being Congress President in times of Modi

अमरूद की चटनी - Guava Chutney recipe - Amrood Ki Chutney